scorecardresearch
 

वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, 6 लोग घायल

वृन्दावन के मशहूर बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह से 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है, जिनमें 3 की हालत नाजुक है.

Advertisement
X

वृन्दावन के मशहूर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह से 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है, जिनमें 3 की हालत नाजुक है.

घायलों में मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक महिला होमगार्ड भी शामिल है.

वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के परिसर में रविवार शाम ऐसी अफरा-तफरी मची कि लोगों का दम घुटने लगा. लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई रास्ता कहीं नजर नहीं आ रहा था.

आम तौर पर रविवार के दिन बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा होती है. पुरुषोत्तम मास के आखिरी दिन अमावस्या होने की वजह से भी भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े, लेकिन मंदिर प्रबंधन की तरफ से इसके लिए खास इंतजाम नहीं किए गए थे.

लाइन में आने के लिए बैरिकेडिंग तो लगा दी गई, लेकिन अंदर आने वाली भीड़ को काबू में नहीं रखा जा सका. नतीजा लोग अंदर आते चले गए और बैरिकेडिंग के बीच फंस गए. जब लोगों का दम घुटने लगा और वे बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, तो भगदड़ मच गई.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही मंदिर में मची अफरा-तफरी में 2 बुजर्गों की मौत हो चुकी है. बहरहाल, मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी.

Advertisement
Advertisement