उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये खर्च कर अम्बेडकर पार्क का कायाकल्प किया गया था और अब समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार भी मायावती की राह पर चल पड़ी है. सपा ने राजधानी में बने डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क को प्रदेश का सबसे खूबसूरत उद्यान बनाने का बीड़ा उठाया है.
राजधानी में गोमती नगर क्षेत्र में बने लोहिया पार्क का बदला हुआ स्वरूप जल्द ही नजर आएगा. सरकार की प्राथमिकताओं में प्रथम माने जाने वाले लोहिया पार्क के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.
ब्लू प्रिंट के तहत लोहिया पार्क में फव्वारे से लेकर झूले तक को दुरुस्त किया जाएगा. संगीत प्रणाली को और बेहतर करने के साथ ही पानी के इंतजाम की भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है. अगले एक-दो महीनों के भीतर पार्क को सरकार की कार्ययोजना के मुताबिक ढाल दिया जाएगा.
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पिछले दिनों पार्क का दौरा कर वहां के खस्ता हालात पर काफी नाराजगी जतायी थी. इसके बाद प्राधिकरण की ओर से फौरी तौर पर ही कुछ इंतजाम करा दिए गए थे लेकिन प्राधिकरण के सचिव अष्टभुजा प्रसाद तिवारी ने इस पार्क को सूबे का सबसे खूबसूरत पार्क बनाने की कमान अपने हाथ में ले ली है.
तिवारी ने कहा, 'लोहिया पार्क को अब और बेहतर बनाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी। हमने ब्लू प्रिंट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। बहुत जल्द ही यह प्रदेश का सबसे सुंदर पार्क बन जाएगा.'