सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा (एसएमयूडीडी) ने देश की हिन्दी पट्टी यानी उत्तर भारत को ध्यान में रखते हुए पहली बार कला एवं मानविकी पाठ्यक्रम को हिन्दी माध्यम में लांच किया है.
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालयः दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (एसएमयू.डीडीई) के निदेशक प्रो. एन. एस. रमेश मूर्ति ने संवाददाताओं को बताया कि एसएमयूडीई ने इस वर्ष कला और मानविकी में चार नये पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है जिनमें बीए (इतिहास राजनीति विज्ञान अंग्रेजी मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र) एमए (इतिहास राजनीति विज्ञान) बी. काम और एम. काम शामिल हैं. इनमें बीए (इतिहास) एवं बीए (राजनीति विज्ञान) हिन्दी माध्यम में शुरू किया गया है.
मूर्ति ने बताया कि सिक्किम मणिपाल विवि से परिसर एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से देश भर के लगभग दो लाख विद्यार्थी जुड़े हैं. देश के पहले पब्लिक.प्राइवेट भागीदारी वाले विश्वविद्यालय के चांसलर सिक्किम के राज्यपाल हैं.
उन्होंने बताया कि डीईसी से स्वीकृति यूजीसी से मान्यताप्राप्त और आईएसओ 9001 से प्रमाणित होने के बावजूद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विवि की दूरस्थ शिक्षा योजना के प्रसार में अड़चनें आ रही हैं.
हालांकि उत्तर प्रदेश के भिन्न जिलों से 20 हजार विद्यार्थी एसएमयू.डीई से जुड़े हैं.