scorecardresearch
 

शीला को लोकपाल विधेयक पर उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं: भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लोकपाल विधेयक पर उपदेश देने का कोई अधिकार नही है क्योंकि उन पर राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोप पहले से लगे हुए हैं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लोकपाल विधेयक पर उपदेश देने का कोई अधिकार नही है क्योंकि उन पर राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोप पहले से लगे हुए हैं.

जानें क्‍या है जन लोकपाल?

गोयल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में शीला पर यह आरोप कैग की रिपोर्ट में लगाए गए हैं और साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त शुंगलू कमेटी ने भी उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया है.

गोयल ने कहा कि शीला दीक्षित यह कह रही है कि वह मजबूत लोकपाल विधेयक चाहती है जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हो. लेकिन यह सिर्फ उनका नाटक है ताकि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से ध्यान हटा सके.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

उन्होंने कहा कि शीला का यह कहना आश्चर्यजनक है कि उनकी सरकार पारदर्शिता के लिए संघर्ष कर रही है.

भाजपा नेता ने कहा कि जब दिल्ली के लोकायुक्त ने राष्ट्रपति को यह सिफारिश की कि शीला सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान को एक फार्म हाउस के टैक्स संबंधी मामले में दोषी पाए जाने के कारण निलंबित कर देना चाहिए, तब शीला ने चौहान का बचाव किया था.

Advertisement
Advertisement