छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के 2002 बैच के अधिकारी राहुल शर्मा (37) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
अधिकारियों ने बताया कि शर्मा पुलिस आफिसर्स मेस में रह रहे थे. सोमवार दोपहर बाद उन्होंने मेस के बाथरूम में खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर जब अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि राहुल शर्मा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से सिर पर गोली मार ली है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शर्मा को शहर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ले जाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि शर्मा ने यह कदम क्यों उठाया. उन्होंने बताया कि शर्मा इस वर्ष 10 जनवरी को बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक बने थे तथा पिछले कुछ समय से छुट्टी पर थे. शर्मा रविवार 11 मार्च को छुट्टी समाप्त कर वापस लौटे थे. इससे पहले वह रायगढ़ और दंतेवाड़ा के भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राहुल शर्मा द्वारा आत्महत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि शर्मा होनहार आईपीएस अधिकारी थे और इसी कारण उन्हें बिलासपुर जिले का प्रभार सौंपा गया था.
सिंह ने कहा कि शर्मा के आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है तथा उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच करने के लिए कहा है.