scorecardresearch
 

फ्लाइओवर के बहाने राज ठाकरे की सियासत

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने दी है धमकी. धमकी ये कि अगर मुंबई में पेडर रोड पर फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हुआ तो वो मुंबई में कहीं भी फ्लाइओवर नहीं बनने देंगे.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने दी है धमकी. धमकी ये कि अगर मुंबई में पेडर रोड पर फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हुआ तो वो मुंबई में कहीं भी फ्लाइओवर नहीं बनने देंगे.

पेडर रोड में बन रहे फ्लाइओवर का लता मंगेशकर ने भारी विरोध किया था और सरकार ने इसके निर्माण पर रोक लगाने का फैसला लिया था. बीएमसी चुनाव से पहले एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने खेला है सियासी दांव.

राज ठाकरे ने एलान कर दिया है कि अगर मुंबई में पेडर रोड पर फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हुआ तो वो मुंबई में कहीं भी फ्लाइओवर नहीं बनने देंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिनों पहले फैसला लिया था कि पेडर रोड पर फ्लाइओवर का निर्माण नहीं होगा.

पेडर रोड में फ्लाइओवर बनने को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. मुंबई के बेहद पॉश माने जाने वाले इस इलाके में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का घर है और लता शुरू से ही अपने घर के सामने प्रस्तावित फ्लाइओवर बनने का विरोध कर रही हैं.

Advertisement

लता की दलील है कि उनके घर के पास फ्लाइओवर बनने से जहां काफी शोरगुल होगा वहीं उनकी प्राइवेसी में खलल पड़ेगा. लेकिन अब राज की ताजा धमकी ने इस मुद्दे को फिर से गरमा दिया है. जाहिर है राज की नजर बीएमसी चुनाव पर है क्योंकि अगर उन्हें फ्लाइओवर की इतनी ही चिंता सता रही थी तो अब तक वो चुप क्यों बैठे थे.

Advertisement
Advertisement