भारी बरसात की वजह से लगातार दूसरे दिन भी 52 हजार करोड़ की पोस्को स्टील परियोजना के लिये उड़ीसा सरकार द्वारा किया जा रहा जमीन अधिग्रहण का काम रूका रहा जबकि विस्थापन का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना जारी है.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप सरोजकांत चौधरी ने कहा, ‘कल की तरह आज भी भारी बारिश ने जमीन अधिग्रहण प्रभावित किया. हमारे दल तैयार था लेकिन बारिश की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया.’
स्थानीय लोगों के विरोध और पांच दिनों तक चलने वाले ‘राजा’ महोत्सव की वजह से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया रूकी हुई है जो सोमवार को फिर से शुरू होगी.
जगतसिंहपुर जिले के विशेष जमीन अधिग्रहण अधिकारी सुरजीत दास ने कहा, ‘सब कुछ मौसम पर निर्भर है.’ जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पारादीप के नजदीक प्रस्तावित संयंत्र के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है तथा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इस बीच जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रही पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति ने मानव श्रंखला बनाकर इसके विरोध करने की योजना बनाई है जबकि कई नेता, शिक्षाविद और सामाजिक तथा नागरिक अधिकार कार्यकर्ता सीधे प्रस्तावित संयंत्र स्थल धिंकिया गांव जा रहे हैं.