वरिष्ठ वकील और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के सांसद राम जेठमलानी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का बचाव कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
जेठमलानी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘मनमोहन सिंह कभी इमानदार हुआ करते थे, लेकिन अब वह नहीं हैं क्योंकि उनकी ओर से भ्रष्ट लोगों का बचाव किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति घूस लेने से मना करके ही खुद को इमानदार नहीं कह सकता. एक प्रधानमंत्री के रूप में उन पर और भी जिम्मेदारियां हैं. मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए.’