अगली बार जब आप ‘कोक’, ‘पेप्सी’ या ‘स्प्राइट’ खरीदने जाएं तो अपनी जेब में दो-चार रुपए ज्यादा रख लें. जी हां, ठंड के मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में कमी के सुनहरे मौके का फायदा उठाते हुए ‘कोकाकोला’ और ‘पेप्सिको’ जैसी कोल्ड-ड्रिंक्स कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतों में बिना किसी ऐलान के 20 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी है.
पेप्सी और कोकाकोला की बढ़ी हुई कीमतें फिलहाल दिल्ली में ही लागू की गयी हैं लेकिन ऐसी संभावना है कि बढ़ी हुई कीमतें देश भर में जल्द ही लागू की जाएंगी.
दबे पांव कीमतों में किए गए इजाफे के बाबत पूछे जाने पर कोकाकोला के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल यह कीमतें सिर्फ दिल्ली में लागू की गयी हैं लेकिन आगामी दिनों में इन्हें देश भर में लागू किया जाएगा.
कोल्ड ड्रिंक्स की कीमतों में इजाफे की वजह पूछे जाने पर कोकाकोला के प्रवक्ता ने बताया कि लागत मूल्य (इनपुट कॉस्ट) का बढ़ना इसका सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में चीनी और मैंगो पल्प के अलावा परिवहन पर आने वाले खर्च में हुई बढ़ोत्तरी की वजह से कोल्ड ड्रिंक्स की कीमतें बढ़ायी गयी हैं.
बहरहाल, पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता से जब बढ़ी हुई कीमतों के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.