scorecardresearch
 

आज रात से बढ़ सकती हैं पेट्रोल की कीमतें

पेट्रोल की कीमत 15 दिसंबर की आधी रात से बढ़ सकती है. तेल कंपनियों की इस मुद्दे पर होने वाली बैठक के बाद पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर बढ़ सकते हैं. माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ा है.

Advertisement
X

पेट्रोल की कीमत 15 दिसंबर की आधी रात से बढ़ सकती है. तेल कंपनियों की इस मुद्दे पर होने वाली बैठक के बाद पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर बढ़ सकते हैं. माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ा है.

रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 53 रुपए 75 पैसे के न्यूनतम दर पर पहुंच गई है. डॉलर की कीमत बढ़ने से तेल आयात महंगा पड़ रहा और तेल कंपनियों की दलील है कि उनका घाटा बढ़ रहा. गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है.

बुधवार को बाजार में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे और टूटकर 53 रुपए 74 पैसे के स्तर पर पहुंच गया. आंकडो पर गौर करें तो इस साल अगस्त से अब तक भारतीय मुद्रा में कम से कम 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसकी बड़ी वजह है कि यूरोप की मंदी की वजह से विदेशी निवेशक भारत से अपने पैसे निकाल रहे हैं. पिछले 28 महीने में पहली बार औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह गिरा है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार को योजना आयोग ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने का प्रस्‍ताव किया. आयोग का प्रस्‍ताव पेट्रोल के दामों पर ग्रीन सेस लगाने का है. प्रदूषण के नाम पर टैक्‍स लगाने का योजना आयोग का यह प्रस्‍ताव अगर मंजूर हो गया तो पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है.

गौरतलब है कि तेल कंपिनयों ने नवंबर के महीने में पेट्रोल के दामों में दो बार कटौती की थी. 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 78 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी जबकि 16 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 22 पैसे की कमी की गई थी.

Advertisement
Advertisement