scorecardresearch
 

पीएसी रिपोर्ट लौटाने का कारण नहीं बताया गया: जोशी

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा लौटायी गयी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी समिति की विवादास्पद रिपोर्ट को अब फिर पीएसी की अगली बैठक में चर्चा के लिये रखा जायेगा.

Advertisement
X
मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा लौटायी गयी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी समिति की विवादास्पद रिपोर्ट को अब फिर पीएसी की अगली बैठक में चर्चा के लिये रखा जायेगा.

मीरा कुमार ने हाल ही में यह रिपोर्ट संसद में पेश कराने के बजाय पीएसी अध्यक्ष को लौटा दी. इस बारे में पूछे जाने पर जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह रिपोर्ट पूर्ववर्ती समिति के समय तैयार हुई थी. रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ने लौटा दिया है. इसे अब नयी समिति की अगली बैठक में सदस्यों के समक्ष चर्चा के लिये रखा जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘नयी समिति के सदस्य अब वापस भेजी गयी रिपोर्ट पर विचार करेंगे.’

कांग्रेस के सदस्य हालांकि पिछली पीएसी की रिपोर्ट पर विचार करने से इनकार कर चुके हैं. इसे देखते हुए इस विषय पर फिर हंगामा होने के आसार हैं. क्या मीरा कुमार ने रिपोर्ट लौटाने का कोई कारण बताया है, इस पर जोशी ने कहा, ‘इसके लिये कोई कारण नहीं बताया गया है.’

लोकसभा अध्यक्ष द्वारा पीएसी की रिपोर्ट संसद में पेश करने के बजाय लौटा देने की घटना को क्या वह अभूतपूर्व मानते हैं, जोशी ने कहा, ‘इन दिनों इसी तरह के तमाम घटनाक्रम हो रहे हैं.’ हालांकि, उन्होंने कहा, ‘यह लोकसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है.’

Advertisement

संवाददाताओं के इस सवाल पर कि क्या वह मानते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट लौटाने के पीछे सरकार का कोई दबाव रहा होगा, जोशी ने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता.’

जोशी ने पूर्ववर्ती पीएसी का कार्यकाल खत्म होने के अंतिम दिन यानी 30 अप्रैल को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी रिपोर्ट मीरा को सौंपी थी. इससे पहले, समिति की अंतिम बैठक में कांग्रेस और द्रमुक सदस्यों ने रिपोर्ट पेश किये जाने पर हंगामा किया और पीएसी के 21 में से 11 सदस्यों ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement