जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर यह कहते हुए पलटवार करते हुए कहा कि वह देवेंदर सिंह भुल्लर को माफी दिये जाने की पंजाब सरकार की अपील पर पार्टी की प्रतिक्रिया जानने को ‘उत्सुक’ हैं जिसे फांसी की सजा सुनायी गई है.
उमर ने कहा, ‘मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि अब शाहनवाज हुसैन और भाजपा के अन्य नेता इस बारे में क्या कहते हैं.’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पंजाब में यह उनकी सरकार है.’ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में आतंकवादी भुल्लर की माफी सुनिश्चित करने में हस्तक्षेप की मांग की है.
भुल्लर को वर्ष 1993 में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के बाहर हुए बम विस्फोट के मामले में दोषी करार दिया गया था. राष्ट्रपति ने गत मई में उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी.