जर्मनी ने समी खेडिरा के अंतिम हूटर बजने से कुछ मिनट पहले किये गये गोल की मदद से आज यहां उरूग्वे को 3-2 से हराकर फीफा विश्व कप में जीत के साथ अंत करने के साथ लगातार दूसरी बार तीसरा स्थान हासिल किया.
जर्मनी ने अपनी इस जीत से अपनी सटीक भविष्यवाणियों के कारण मशहूरी हासिल करने वाले आक्टोपस पॉल को फिर से सच साबित कर दिया. जर्मनी 2006 में अपनी सरजमीं पर खेले गये विश्व कप में भी तीसरे स्थान पर रहा था तब उसने पुर्तगाल को 3-1 से मात दी थी.
जर्मनी की तरफ से निलंबन के कारण सेमीफाइनल से बाहर रहे थामस म्युलर (19वें), मार्सेल जेनसन (56वें) और समी खेडिरा (82 मिनट) ने जबकि उरूग्वे के लिये एडिनसन कावानी (28वें) और डियगो फोरलैन (51वें मिनट) ने गोल किये.
जर्मनी ने नेल्सन मंडेला स्टेडियम में शुरू में दबाव बनाया लेकिन पहला अच्छा अवसर उरूग्वे को मिला जिसके स्टार स्ट्राइकर डियगो फोरलैन की सातवें मिनट में 25 गज की दूरी से जमायी गयी फ्री किक मामूली अंतर से बार से उपर निकल गयी. इसके तीन मिनट बाद जर्मनी के मेसुट ओजिल की कार्नर किक पर अर्ने फेडरिक का हेडर क्रास बार से टकराकर म्युलर के पास पहुंचा जिनका शाट उरूग्वे के डिफेंडर मार्टिन कासेरेस ने रोक दिया.{mospagebreak}
जर्मन टीम ने हालांकि जल्द ही बढ़त हासिल कर ली . चार साल पहले तीसरे स्थान के मैच में दो गोल करने वाले बास्टिन श्वेन्सटीगर ने आज भी गोल करने की स्थिति में थे लेकिन 30 गज की दूरी से लगाया गया उनका शाट गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा ने बचा दिया. मुसलेरा हालांकि गेंद को म्युलर के पास जाने से नहीं रोक पाये जिन्होंने आठ गज की दूरी से गोल करने में कोई गलती नहीं की.
म्युलर का यह टूर्नामेंट में पांचवां गोल है और वह हालैंड के वेस्ले श्नाइडर और स्पेन के डेविड विला के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल हो गये हैं.
उरूग्वे ने इसके बाद हमले तेज कर दिये जिसका उसे फायदा भी मिला . खेल के 25वें मिनट में लुई सुआरेज के क्रास पर फोरलैन का हेडर डिफेंडर पर मर्टसैकर ने बचा दिया लेकिन इसके तीन मिनट बाद उरूग्वे बराबरी का गोल करने में सफल रहा. उसे यह गोल श्वेन्सटीगर की टूर्नामेंट में पहली गलती के कारण मिला. डियगो पेरेज ने उनसे गेंद छीनकर सुआरेज की तरफ बढ़ायी जिन्होंने कावानी को पास दिया और उन्होंने गोलकीपर हैन्स जोएर्ग बट से आगे निकलकर दायें पांव से गेंद जाली में उलझा दी.
उरूग्वे ने दूसरे हाफ के शुरू से ही अपने टीम वर्क और आक्रामक तेवरों का अच्छा इजहार किया. अनुभवी बट ने 48वें मिनट में कावानी और सुरेज के प्रयासों को नाकाम किया लेकिन वह तीन मिनट बाद उरूग्वे को बढ़त लेने से नहीं रोक पाये. इगिडियो अरेवालो और सुआरेज दायें छोर से एक दूसरे को पास देते हुए आगे बढ़े. सुआरेज ने बाक्स के किनारे से फोरलैन को क्रास दिया जिन्हांेने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर उस पर गोल दाग दिया.
जर्मनी ने हालांकि जल्द ही बराबरी का गोल दागकर फिर से मैच बराबर कर दिया . मैनचेस्टर सिटी के साथ करार करने वाले जर्मन डिफेंडर जेरोम बोटेंग ने दायीं तरफ से गोल की तरफ क्रास लगाया जिसे पकड़ने के लये मुसलेरा काफी आगे निकल गये लेकिन उसके करीब नहीं पहुंच पाये . गोल खाली था और जेनसन ने हेडर से गेंद अंदर पहुंचाने में देर नहीं लगायी.{mospagebreak}
उरूग्वे ने इंजुरी टाइम तक भी आस नहीं छोड़ी. उसे आखिरी मौका भी मिला लेकिन फोरलैन का दायें पांव से जमाया गया शाट मामूली अंतर से क्रास बार के उपर से निकल गया और इसके साथ ही दक्षिण अमेरिकी टीम का जीत से अंत करने का सपना भी टूट गया.
इससे पहले जर्मनी ने स्पेन के हाथों सेमीफाइनल में 0-1 से हारने वाली टीम में पांच बदलाव किये . विश्व कप में सर्वाधिक 15 गोल के रोनाल्डो (ब्राजील) के रिकार्ड से एक गोल दूर स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस पीठ दर्द के खेलने नहीं उतरे. जर्मनी से म्युलर जबकि उरूग्वे से सुआरेज ने एक एक मैच का निलंबन झेलने के बाद वापसी की.