scorecardresearch
 

राजा के लिए नियमों से छेड़छाड़ नहीं: पुलिस महानिदेशक

तिहाड़ जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ ‘विशेष व्यवहार’ नहीं किया जा रहा है और 17 फरवरी को जेल में बंद किए जाने के बाद से वह किसी भी अनधिकृत बाहरी व्यक्ति से नहीं मिले हैं.

Advertisement
X
A Raja
A Raja

तिहाड़ जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ ‘विशेष व्यवहार’ नहीं किया जा रहा है और 17 फरवरी को जेल में बंद किए जाने के बाद से वह किसी भी अनधिकृत बाहरी व्यक्ति से नहीं मिले हैं.

जेल नंबर एक का रसूख वाला 47 वर्षीय यह कैदी 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में है. जेल के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार ने बताया, ‘जो सलूक किसी भी आम कैदी के साथ होता है, वही सलूक उनके साथ भी हो रहा है. उनके साथ विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी है.’

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राजा से कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला है और जेल में उनकी सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों ने उनके लिए किसी मुलाकात की व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा, ‘न तो कोई अनधिकृत व्यक्ति उनसे मिलने आया और न ही तमिलनाडु पुलिस की जेल में मौजूदगी से उन्हें (राजा को) कोई लाभ मिल रहा है.’ {mospagebreak}

नीरज कुमार ने कहा कि जिस वार्ड में राजा को रखा गया है, उस वार्ड की दीवारें बहुत ऊंची हैं ताकि एक वार्ड के कैदी दूसरे वार्ड के कैदियों से बातचीत न कर सकें. डीजी ने कहा, ‘अगर उन्हें बातचीत करने की अनुमति दी जाती तो फिर वहां अलग अलग वार्ड क्यों होते. अन्य कैदियों की तरह राजा को भी दूसरे किसी भी कैदी से बात करने की अनुमति नहीं है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वह अन्य कैदियों की तरह ही फर्श पर सोते हैं. उन्हें बिस्तर तैयार करने के लिए सात कंबल मुहैया कराए गए हैं. हम केवल अदालत के आदेश का पालन कर रहे हैं. अगर किसी को उनसे मिलना है या जेल में उनके साथ खास वीआईपी की तरह सलूक किया जाना है तो यह आदेश लिखित में आना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement