शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के चुनाव संभवत: इस वर्ष न होकर अगले वर्ष कराए जायें.
इस बात का संकेत एसजीपीसी के मुख्य चुनाव आयुक्त हरचरण फूल सिंह बरार ने दिया.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नामांकन की प्रक्रिया इस साल नौ नवंबर तक पूरी होगी, लेकिन चुनावों की तारीख सरकार निर्धारित करेगी.
बरार ने कहा कि आयोग सरकार द्वारा घोषित तारीखों के मुताबिक ही चुनाव प्रक्रिया कराएगी. उन्होंने दिसंबर में चुनाव करा पाने में संदेह व्यक्त किया.