भाजपा के साथ सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत विफल होने के बाद जद-यू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी. पार्टी ने कहा है कि शीघ्र ही इस पर निर्णय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में कितने सीटों पर चुनाव लड़ा जाए.
जद-यू प्रमुख शरद यादव ने कहा, ‘हमने उत्तर प्रदेश में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. कुछ समय के लिए हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में हमारा गठबंधन (भाजपा के साथ) नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे के निदान के लिए भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुयी थी.
जद-यू ने संकेत दिया था कि राजग गठबंधन के तहत वह उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीट में 53 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन बातचीत तब खटाई में पड़ गयी जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए पहली सूची का एलान कर दिया खासकर उन सीटों पर जहां से जद-यू चुनाव लड़ना चाहती थी.
उत्तर प्रदेश में कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है इस पर यादव ने कहा कि इसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई गयी है और इस संबंध में चार-पांच जनवरी को निर्णय होगा.