scorecardresearch
 

चिलिका में चिड़िया की नई प्रजाति का पता चला

ओडिशा की विश्व प्रसिद्ध चिलिका झील में चिड़िया की एक नई प्रजाति का पता चला है. यहां 78500 से अधिक प्रवासी पक्षी वार्षिक मिलन स्थली बन चुकी देश की इस सबसे बड़ी खारे पानी की झील में डेरा डाल चुके हैं.

Advertisement
X

ओडिशा की विश्व प्रसिद्ध चिलिका झील में चिड़िया की एक नई प्रजाति का पता चला है. यहां 78500 से अधिक प्रवासी पक्षी वार्षिक मिलन स्थली बन चुकी देश की इस सबसे बड़ी खारे पानी की झील में डेरा डाल चुके हैं.

वन्य जीव अधिकारियों ने झील में पहली बार ‘ग्लोशी आईबीस’ नाम की नयी प्रजाति को देखा है. राज्य के वन विभाग के वन्यजीव संगठन द्वारा की जा रही वार्षिक पक्षी गणना के दौरान इस छोटी सी चमकदार चिड़िया को गणनाकारों ने झील के मंगलाजोडी इलाके में देखा.

मंडलीय वन अधिकारी बी पी आचार्य ने कहा कि इस चिड़िया की संख्या 982 गिनी गई.

आचार्य ने कहा, ‘हमने पिछले कई वर्षों से इस चिड़िया को झील में नहीं देखा था और पिछले वर्ष के रिकार्ड की जांच करने के बाद पक्षी विशेषज्ञों की राय है कि यह, इस साल सर्दियों में झील में पक्षियों की नयी प्रजाति हो सकती है.’

सूत्रों ने बताया कि करीब 1100 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैली इस झील में कराई की गई वाषिर्क गणना के अनुसार, इस वर्ष सर्दियों में चिलिका झील में 167 प्रजातियों के लगभग 8.83 लाख परिंदों ने यहां की यात्रा की.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, ‘इस बार करीब 78500 ज्यादा परिंदो ने पक्षियों के इस सबसे बड़े जलीय रिहायश की यात्रा की.’

Advertisement
Advertisement