गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
आरएसएस सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में अपने राज्य में विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे मोदी रविवार सुबह यहां पहुंचेंगे. वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा अन्य से मिलेंगे तथा दोपहर तक लौट जाएंगे.
गुजरात के मुख्यमंत्री संघ नेतृत्व से ऐसे समय में मिल रहे हैं जब उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राम जेठमलानी ने इसी सप्ताह कहा है कि पार्टी को मोदी को अगले आम चुनाव में प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए.