दक्षिण दिल्ली के खान मार्केट में कुछ रेस्तरां और अन्य व्यवसायिक इकाइयों को इस महीने के अंत तक प्रयोग परिवर्तन शुल्क अदा करने के लिए एनडीएमसी ने नोटिस जारी किया है अन्यथा सीलिंग की कार्रवाई का सामना करने को कहा है.
अधिकारियों ने कहा कि खान मार्केट की 30 इकाइयों को नोटिस भेजे गए हैं जो यू तो आवासीय परिसर में संचालित हैं लेकिन वहां व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है.
इन इकाइयों को 30 जनवरी तक सम्पत्ति का व्यवसायिक उपयोग करने के लिए प्रयोग परिवर्तन शुल्क अदा करने या सीलिंग का सामना करने की चेतावनी दी है.
जब 1950 में खान मार्केट की स्थापना की गई थी तो व्यवसायिक प्रतिष्ठान भूतल पर स्थापित किये गए जबकि उपरी तल को आवासीय उपयोग के लिए छोड़ा गया. हालांकि एक समीक्षा समिति ने प्रयोग परिवर्तन की इजाजत दी और इसके बाद कई रेस्तरां एवं अन्य दुकानें उपरी मंजिल पर आ गई.
नगर निकाय ने इससे पहले सम्पत्ति का दुरूपयोग करने के लिए सुजान सिंह पार्क के पास कई दुकानों को सील कर दिया था.
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि संजीव मेहरा ने कहा कि कुछ कारोबारियों को नोटिस प्राप्त हुए हैं.
कारोबारियों का दावा है कि एक बार प्रयोग परिवर्तन का शुल्क प्रति प्रतिष्ठान 25 लाख रुपये आ रहा है.