मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी है और आगे भी ऐसी ही संभावना बनी हुई है. इसके बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है.
राज्य में सबसे गर्म सीधी, खजुराहो व दतिया रहे, जहां शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई है, इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई है, लू का असर कम हुआ है, लेकिन तीखी धूप के कारण गर्मी का असर बना हुआ है और उमस बेचैन कर देने वाली है.
राज्य में जारी तापमान के उतार-चढ़ाव के चलते राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है जिससे तापमान में और भी कमी आ सकती है.