scorecardresearch
 

आडवाणी ने फिर कहा, मनमोहन कमजोर पीएम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को फिर एक बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक जितने भी प्रधानमंत्री देखे हैं, मनमोहन सिंह उनमें सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को फिर एक बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक जितने भी प्रधानमंत्री देखे हैं, मनमोहन सिंह उनमें सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर की यात्रा पर निकले आडवाणी सोमवार को महाराष्ट्र पहुंचे. महाराष्ट्र में प्रवेश के तुरंत बाद साओनेर में एक सभा को उन्होंने सम्बोधित किया.

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर, देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों ने थोड़े से सांसदों के बल पर बेहतर काम किया था. आडवाणी ने कहा कि इन पूर्व प्रधानमंत्रियों ने सुशासन के क्षेत्र में बेहतर काम किया था. लेकिन मनमोहन सिंह बिना 10 जनपथ से संकेत मिले कुछ भी नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि 2009 के आमचुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को जीत मिलने के बाद मनमोहन सिंह ने वादा किया था कि 100 दिनों के अंदर विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा, 'दो साल होने को आए हैं, संप्रग सरकार अपना वादा नहीं निभा सकी है.'

इससे पहले आडवाणी की यात्रा का महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर केलवट गांव में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में भाजपा के उप नेता गोपीनाथ मुंडे, भाजपा महासचिव वेंकैया नायडू, राज्य पार्टी प्रमुख सुधीर मुंगंतिवर, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण ने उन्हें मध्यप्रदेश की सीमा तक जाकर विदा किया.

Advertisement
Advertisement