उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार तड़के एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद लगभग दो दर्जन कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और वाहनों में तोड़फोड़ की.
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस के मुताबिक भदोही के निवासी महेश नामक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. कांवड़ियों का कहना है कि युवक उनके साथ था. घटना के बाद उग्र कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
कांवड़ियों के हंगामे को देखते हुए स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने करीब 20 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कई वाहन चालकों और परिचालकों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.