डोडा जिले में एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.
जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने यहां बताया कि लश्कर ए तैयबा का मोहम्मद इशाक उर्फ मुनाजि़ल नामक एक आतंकवादी डोडा जिले में मुठभेड़ में मारा गया.
सिंह ने यह भी बताया कि डोडा जिले में पुलिस ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता अब्दुल गनी का सर कलम करने की घटना में कथित तौर पर लिप्त एक आतंकी अब्दुल जब्बार को 20 मई को गिरफ्तार किया है. जब्बार भी लश्कर ए तैयबा का आतंकी है.
डोडा जिले के कोट वन क्षेत्र में जब्बार की अगुवाई में लश्कर के आतंकियों ने 19 मई को गनी का अपहरण कर उसका सर कलम कर दिया था.
उन्होंने बताया कि इस बीच डोडा के पहाड़ी इलाकों में लश्कर के एक स्वयंभू कमांडर हबीब गुज्जर उर्फ सलमान की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गुज्जर की मदद करने के आरोप में साइमा नामक एक महिला को यहां गनती वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
गनती वन क्षेत्र में सलमान सहित लश्कर के अन्य आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना की राष्ट्रीय रायफल के जवानों और पुलिस ने 25 मई को संयुक्त अभियान शुरू किया और पूरे इलाके को घेर लिया लेकिन सलमान किसी तरह भाग निकला.
आईजीपी ने बताया कि हमारे पुलिस दल उसका पीछा कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम जल्द ही उसे पकड़ लेंगे.