scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: एक गांव में झड़प, 27 पु‍लिसकर्मी व 6 गांववाले घायल

विपक्षी दलों के पुलिस गोलीबारी के आरोपों के बीच बीरभूम जिले में मंगलवार को हुई झड़प में 27 पुलिसकर्मी और छह ग्रमीण घायल हो गये.

Advertisement
X
पुलिस के क्षतिग्रस्‍त वाहन
पुलिस के क्षतिग्रस्‍त वाहन

विपक्षी दलों के पुलिस गोलीबारी के आरोपों के बीच बीरभूम जिले में मंगलवार को हुई झड़प में 27 पुलिसकर्मी और छह ग्रमीण घायल हो गये.

घटना के बाद जांच के आदेश दे दिये गये हैं और पुलिस अधीक्षक से छुट्टी पर जाने को कहा गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खरासोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोबा गांव के लोगों ने पुलिस दल पर उस समय हमला कर दिया जब वे ग्रामीणों द्वारा जब्त एक अर्थ मूविंग मशीन लेने गये थे.

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि झड़प में 27 पुलिसकर्मी और छह गांववाले घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सब्र से काम लिया और गोलियां नहीं चलाईं.

Advertisement
Advertisement