ललित मोदी अब आईपीएल प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों के हवाले से यह खबर आयी है. इसके लिए मोदी ने 5 दिनों की मोहलत की मांग भी रखेंगे.
मोदी गर्वनिंग काउंसिल की बात मानने के लिए भी तैयार हो गए हैं. बीसीसीआई और मोदी के बीच इस सुलह के पीछे सबसे बड़ा कारण शरद पवार माने जा रहे हैं. शरद पवार ने ही मोदी को इस्तीफा देने की सलाह दी थी.
मोदी के इस्तीफा देने के बाद आईपीएल का कामकाज कैसे चलेगा इसके लिए बीसीसीआई एक फार्मूला बनाने पर काम कर रहा है. इसके तहत बोर्ड 5 लोगों की एक कमेटी बनाएगा.
यह कमेटी ही मोदी के इस्तीफे के बाद आईपीएल के काम को संभालेगी. इस बोर्ड के सदस्य के रूप में रवि शास्त्री शामिल हो सकते हैं.