कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा की. कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते जम्मू कश्मीर जाने वाला है.
सोनिया की पार्टी नेताओं के साथ हुई इस बातचीत में केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी, ए के एंटनी और पी चिदम्बरम के अलावा जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी हिस्सा लिया.
इस बातचीत में कांग्रेस महासचिव और कश्मीर मामलों के प्रभारी पृथ्वीराज चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले गुरुवार शाम पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमें जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई थी । सोनिया की अध्यक्षता में पार्टी की कोर ग्रुप की इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.