न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर देश के अगले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) होंगे और वह 29 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे. वह न्यायमूर्ति एस एच कपाडिया का स्थान लेंगे
कोलकाता में 19 जुलाई 1948 को पैदा हुए न्यायमूर्ति कबीर ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी और एमए की उपाधि हासिल की. उन्हें छह अगस्त 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
इसके पूर्व न्यायमूर्ति कबीर कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तथा झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. उन्हें 9 सितंबर 2005 को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा कोलकाता की अन्य अदालतों के कंप्यूटीकरण का श्रेय हासिल है.