भारत और आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों के चोट और आराम के कारण टीम से बाहर होने के बावजूद दोनों टीमों के बीच कल यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.
काफी कुछ हालांकि मौसम पर भी निर्भर करेगा क्योंकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत से उत्साहित महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया माइकल क्लार्क की टीम पर दबदबा कायम रखने उतरेगी.
भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बिना उतरेगी. तेंदुलकर को आराम दिया गया है जबकि सहवाग और गंभीर घुटने की चोट का इलाज करा रहे हैं जिससे शिखर धवन, विराट कोहली और सौरभ तिवारी जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिला है.
दूसरी तरफ रिकी पोंटिंग, शेन वाटसन और मिशेल जानसन जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद क्लार्क की टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता.
मोहाली और बेंगलूर टेस्ट में केवल 35 रन जोड़ने वाले क्लार्क भी रनों के भूखे हैं जबकि आस्ट्रेलिया टीम वनडे रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने को बेताब है.