scorecardresearch
 

लोग चाहें तो लौट सकता है राजतंत्रः पारस

नेपाल के पूर्व कुख्यात राजकुमार पारस शाह ने कहा है कि अगर लोगों की इच्छा हो तो देश में राजतंत्र लौट सकता है.उन्होंने देश के हिंसा की ओर जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में शांति अत्यावश्यक है.

Advertisement
X

नेपाल के पूर्व कुख्यात राजकुमार पारस शाह ने कहा है कि अगर लोगों की इच्छा हो तो देश में राजतंत्र लौट सकता है.

बीरगंज में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बुधवार को शाह ने कहा कि राजा बनने में उनकी कोई व्यक्तिगत रूचि नहीं है लेकिन अगर लोग चाहें तो राजतंत्र की ‘व्यवस्था’ लौट सकती है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज परिवार ने शांति की खातिर सत्ता छोड़ दी.

शाह ने कहा कि मैं राजा नहीं बनना चाहता लेकिन ‘अगर लोग चाहें तो राजशाही लौट सकती है.’ उन्होंने देश के हिंसा की ओर जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में शांति अत्यावश्यक है.

Advertisement
Advertisement