भारत और नेपाल के बीच मंगलवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुएं. इसमें दोनों देशों के बीच विमान सेवा शुरू करने तथा सीमा पर पांच स्थानों पर रेलवे ढ़ांचा बनाना शामिल है.
भारत ने इसके अलावा नेपाल को 25 करोड़ डालर का सस्ता रिण तथा खाद्यान्न देने की भी पेशकश की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेपाल के शांति अभियान तथा संविधान निर्माण प्रक्रिया में भी भारत की सहायता की पेशकश की. इसके बारे में उन्होंने आशा जतायी कि यह निर्धारित समय के भीतर संपन्न हो जाएगा.
सिंह ने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव के साथ उनके देश की शांति प्रक्रिया तथा द्विपक्षीय संबंधों पर लंबी चर्चा की. सिंह ने दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए इसे ‘‘विशेष’’ और ‘‘अनोखा’’ करार दिया.