इंदौर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की प्रोफेसर अमृता पांचाल की गत दिनों हुई हत्या के सिलसिले में उनके ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि पांचाल के ड्राइवर अनिल पटेल को पूछताछ के लिए आज सुबह हिरासत में लिया गया. इससे पहले पुलिस ने कल रात पटेल से उसके घर पर पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि पांचाल का शव गत 17 दिसंबर की रात को बरामद किया गया था. उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी.