scorecardresearch
 

सत्र 2013 के लिए इग्नू में दाखिला प्रकिया शुरू

देश की प्रतिष्ठित ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) ने अपने जनवरी 2013 प्रवेश सत्र की घोषणा कर दी है. यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.

Advertisement
X

देश की प्रतिष्ठित ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) ने अपने जनवरी 2013 प्रवेश सत्र की घोषणा कर दी है. यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.

इच्छुक लोग विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय ने अपने एक बयान में कहा, 'विवरणिका और आवेदन फार्म इग्नू के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों पर उपलब्ध हैं. किसी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक छात्र वेबसाइट 'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन' पर जा सकते हैं.'

आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर हैं. वहीं 200 रुपये विल्मब शुल्क के साथ एक से 20 दिसम्बर तक फार्म जमा कराए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement