जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर लहराया है लाल झंडा. छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के वी लेनिन कुमार ने जीत दर्ज की है, जबकि उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की झोली में गया है.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई या बीजेपी को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है, क्योंकि चारों पदों पर वामपंथी रुझान वाले छात्र संगठनों की जीत हुई है.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के ही शकील महासचिव पद पर और पीयूष ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी ने जीत दर्ज की है.