आयकर विभाग के आला अधिकारी आने वाले दिनों में हाई फाई ब्लैकबेरी फोन से बतियाते और संवाद करते नजर आएंगे. विभाग ने अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को एक हजार ब्लैकबेरी फोन देने का फैसला किया है ताकि उनमें सुरक्षित तथा तीव्र संवाद सुनिश्चत हो.
विभाग ने इस संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल से लगभग 50 करोड़ रुपये का सौदा किया है. इस सौदे में आयकर विभाग को 51,000 मोबाइल कनेक्शन तथा 22,000 लैंडलाइन कनेक्शन, 8,000 थ्रीजी डेटाकार्ड, 1,000 ब्लैकबेरी फोन, 5,000 ब्राडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराना शामिल है. इन 3जी डेटाकार्ड में 5जीबी डाउनलोड हर माह किया जा सकेगा जबकि बीएसएनएल (एमटीएनएल नेटवर्क पर असीमित एसएमएस फ्री रहेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को ब्लैकबेरी फोन देने का यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जबकि केंद्र सरकार तथा ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली कंपनी रिम के बीच गोपनीय डेटा तक सरकारी एजेंसियों की पहुंच को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है. {mospagebreak}
सूत्रों ने बताया कि विभाग को ब्लैकबेरी का नवीनतम टार्च मॉडल दिया जा रहा है जिसकी घोषित कीमत 30,000 रुपये (प्रति) है. यह फोन देश में सभी मुख्य आयुक्तों तथा आयकर आयुक्तों को दिए जाएंगे ताकि वे विभाग की गतिविधियों पर और बेहतर ढंग से निगाह रख सकें.
इसके अलावा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के बीच गोपनीय संवाद भी सुरक्षित रहेगा. सूत्रों ने बताया कि विभाग ने हार्डवेयर की खरीद के लिए पांच करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान किया है जबकि नेटवर्क तथा बुनियादी ढांचे के लिए 40 करोड़ रुपये सालाना राशि का भुगतान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में आयकर संग्रहण में काफी वृद्धि हुई है. इस नयी व्यवस्था से आयकर विभाग के संवाद मद के खर्च में काफी कमी आने की संभावना है. विभाग ने इन नयी सुविधाओं के वितरण के लिए व्यापक योजना बनाई है. इसके तहत मोबाइल कनेक्शन समूह 'ग' तक के अधिकारियों को दिया जाएगा जबकि ब्राडबैंड सुविधा भारतीय राजस्व सेवा के समूह 'अ' के सभी अधिकारियों के घर पर लगेगी.