scorecardresearch
 

रामदेव के जनसैलाब से सरकार की तल्खी हवा

काले धन और भ्रष्टाचर मुद्दे पर चले बाबा रामदेव के 6 दिन के अनशन को मिले अपार जनसमर्थन ने सरकार के सुर बदल दिए हैं.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

काले धन और भ्रष्टाचर मुद्दे पर चले बाबा रामदेव के 6 दिन के अनशन को मिले अपार जनसमर्थन ने सरकार के सुर बदल दिए हैं.

पहले बाबा रामदेव के प्रति तल्ख रवैया अपनाने वाली सरकार अब काले धन के मुद्दे पर लगातार अपना पक्ष रख रही है. हालांकि उनकी बातों में वो तल्खी नहीं है जो रामदेव के आंदोलन के शुरुआत में देखी गई थी.

बाबा रामदेव को मिले सियासी समर्थन पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा, रामदेव को जिस पार्टी ने समर्थन दिया वो खुद भी 6 साल तक सत्ता में रही. उसने कितना काला धन देश में वापस लाया?

वहीं सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि सरकार पहले भी इस मुद्दे पर सदन में श्वेत पत्र ला चुकी है. बार-बार वित्त मंत्री के जरिए सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है.

दोनों ही कांग्रेसी नेताओं के बयानों में गौर करने वाली बात यह है कि बाबा रामदेव पर सीधा आक्रमण करने से यह नेता बच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement