scorecardresearch
 

असम के 4 जिलों में बाढ़ की स्थिति विकराल

असम में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ने से राज्य के चार जिलों में बाढ़ की स्थिति और भयंकर हो गई.

Advertisement
X
असम
असम

असम में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ने से राज्य के चार जिलों में बाढ़ की स्थिति और भयंकर हो गई.

सरकारी सूत्रों के अनुसार धेमाजी, लखिमपुर, सोनितपुर और कामरूप जिलों में बाढ़ से लगभग तीन लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है. गौरतलब है कि राज्य को इस साल तीसरी बार बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

सूत्रों ने बताया कि धेमाजी जिले में चामाओंग, गैनादी, जयढ़ोल, कुमोटिया और लाली नदियों में बढ़े हुए जलस्तर से 340 गांवो में घर एवं खेत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

रंगानदी, रंगाजन, दिहींग, काकपोई और तिंगड़ा नदियों के तटबंध टूटने से लखिमपुर जिले के 100 गांव बह गए हैं. कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया में पुथिमारी और सोनितपुर के जिया भराली में भी जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है.

सूत्रों ने बताया कि रंगाजन पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 के कुछ हिस्सों के बहने के कारण अरुणाचल प्रदेश के साथ सड़क संपर्क बाधित हुआ है. धेमाजी में दो राहत शिविर बनाए गए हैं और गुरुवार को जिले के देमोव नदी में एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement