केन्द्र सरकार के कैबिनेट सचिव का कार्यकाल अब चार साल के लिए निर्धारित कर दिया गया है. इससे मौजूदा कैबिनेट सचिव के एम चंद्रशेखर को फायदा होगा, जिनका कार्यकाल तीन साल का था.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट सचिव के कार्यकाल से जुडे नियमों में परिवर्तन का प्रस्ताव मंजूर किया गया.
इससे पहले कैबिनेट सचिव का कार्यकाल दो साल के लिए होता था, जिसे एक साल के लिए और बढाया जा सकता था. नियम में परिवर्तन के साथ ही अब कैबिनेट सचिव का कार्यकाल चार साल होगा.