scorecardresearch
 

करनाल में फैक्टरी में विस्फोट, 5 मरे

हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार देर रात पटाखे की एक फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार देर रात पटाखे की एक फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि गोह मुगल माजरा गांव में बनी फैक्टरी में शाम लगभग 6.30 बजे विस्फोट हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को करनाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

करनाल की पुलिस उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर का दौरा कर घायलों का हाल चाल जाना. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को वहां पहुंचने का निर्देश दिया.

इलाके के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि हादसे के समय फैक्टरी के भीतर सभी 100 कामगार मौजूद थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जन्माष्टमी का त्योहार होने की वजह से ही ज्यादातर कामगार फैक्टरी से बाहर थे. अग्निशमन दल के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना किया गया था और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने काबू पा लिया.’

Advertisement
Advertisement