scorecardresearch
 

भोपाल: इंजीनियर के यहां छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

मध्यप्रदेश राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एमपीईओडब्लू) ने राज्य विद्युत मण्डल के राजगढ़ में पदस्थ अधीक्षण इंजीनियर बृजेश राय के भोपाल स्थित मकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एमपीईओडब्लू) ने राज्य विद्युत मण्डल के राजगढ़ में पदस्थ अधीक्षण इंजीनियर बृजेश राय के भोपाल स्थित मकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है.

एमपीईओडब्लू के सूत्रों के अनुसार भोपाल में राय के मिनाल रेसीडेंसी कालोनी एवं काकड़ा अभिनव होम्स स्थित मकान पर डाले गए छापे में 23 हजार रुपये नकद, बीस तोला सोने के जेवर, 21 तोला चांदी के जेवर, मकान, कृषि भूमि और प्लाट के कागजात मिले हैं. इसके अलावा निजी एवं सरकारी बैंकों के खातों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

इस छापे में अब तक 12 से 15 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया गया है तथा ईओडब्लू के अधिकारियों को उम्मीद है कि यह राशि इससे अधिक भी हो सकती है. राय के राजगढ़ स्थित शासकीय आवास को भी सील कर दिया गया है. मामले में कार्रवाई अभी जारी है.

Advertisement
Advertisement