scorecardresearch
 

रामदेव के खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई होः दिग्विजय

योग गुरु बाबा रामदेव को ढोंगी करार देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव की सम्पत्ति की जांच कराकर उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिये.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

योग गुरु बाबा रामदेव को ढोंगी करार देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव की सम्पत्ति की जांच कराकर उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिये.

दमोह जिले के जबेरा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिये आये सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बाबा रामदेव ढोंगी हैं और उन्हें वे बाबा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बाबा के निकटतम सहयोगी बालकृष्ण को भी वे आचार्य नहीं मानते हैं.

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की सम्पत्ति की जांच कराकर उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिये.

एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि मनी लांड्रिंग कानून तथा सूचना का अधिकार कानून कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही बना है तथा लोकपाल विधयेक पर अभी चर्चा जारी है.

बाबा रामदेव के साथ ही सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल रोहाणी की पांचों उंगलियां घी में हैं और सिर कहां है, यह जनता जानती है. उन्होंने रोहाणी के पास काला धन होने और विदेशी बैंकों में खाता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि रोहाणी की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिये.

Advertisement

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोयी को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि विश्नोयी को दवा घोटाले के बाद मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया लेकिन भ्रष्टाचार का आरोपी होने के बावजूद चौहान ने पुन: उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया.

सिंह ने कहा कि उनके दस साल के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी थी.

Advertisement
Advertisement