scorecardresearch
 

महिलाओं को हृदयाघात से बचाता है इस्ट्रोजन

अक्सर लोगों को आश्चर्य होता है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में हृदयाघात का खतरा कम क्यों होता है. नये अनुसंधान के अनुसार इसकी वजह यौन हार्मोन इस्ट्रोजन है.

Advertisement
X
हृदयाघात
हृदयाघात

अक्सर लोगों को आश्चर्य होता है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में हृदयाघात का खतरा कम क्यों होता है. नये अनुसंधान के अनुसार इसकी वजह यौन हार्मोन इस्ट्रोजन है.

लंदन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाला यह हारमोन रक्त कोशिकाओं को धमनियों की दीवार से चिपकने और घातक अवरोध पैदा नहीं करने देता.

डेली मेल के अनुसार प्रमुख अनुसंधानकर्ता डॉ. शुचिता नाडकर्णी ने कहा, ‘‘हमने दिखाया है कि इस्ट्रोजन के स्तर और श्वेत रक्त कोशिकाओं के बीच स्पष्ट संबंध है.’’

Advertisement
Advertisement