scorecardresearch
 

इंडिया ओपन बैडमिंटन : नेहा, जयराम आगे बढ़े

क्वालीफाईंग की बाधा पार कर मुख्य दौर में जगह बनाने वाली भारत की नेहा पंडित मलेशियाई खिलाड़ी जिंग यी ती को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिलाओं की एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

Advertisement
X

क्वालीफाईंग की बाधा पार कर मुख्य दौर में जगह बनाने वाली भारत की नेहा पंडित मलेशियाई खिलाड़ी जिंग यी ती को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिलाओं की एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. अजय जयराम भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं जबकि पुरुष युगल और मिश्रित युगल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

विश्व की 128वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नेहा ने 63वीं वरीय ती को 21-18, 9-21, 21-19 से पराजित किया. यह मैच 48 मिनट तक चला. इसके साथ नेहा ने 2011 सिंगापुर इंटरनेशनल सीरीज में मिली हार का हिसाब ती से बराबर कर लिया.
 नेहा ने क्वालीफाईंग के पहले दौर में भारत की तृप्ति मुरगुंडे को पराजित किया था जबकि दूसरे दौर में वह मोहिता सचदेव पर भारी पड़ी थीं.

जयराम ने अपने ही देश के सौरव वर्मा को बुधवार को सुबह के सत्र में खेले गए एकल मुकाबले में 21-15, 17-21, 21-11 से हराया. बीते साल इंडिया ओपन में पहली बार खेलते हुए तीसरे दौर तक का सफर तय करने वाले सौरव इस साल कुछ कमाल नहीं दिखा सके. सिरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में उन्होंने जयराम को 55 मिनट तक कोर्ट पर उलझाए रखा लेकिन अंतत: वह हार गए.

Advertisement

इससे पहले, टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के पहले ही मुकाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. पुरुषों के युगल मुकाबले में भारत के तरुण कोना और अरुण विष्णु की जोड़ी को इंडोनेशिया के अन्गा प्रात्मा और रेयान आगुंग सापुत्रा की जोड़ी ने पराजित किया.

भारतीय जोड़ीदार मात्र 23 मिनट में 15-21, 10-21 से हार गए. विश्व वरीतया क्रम में इंडोनेशियाई जोड़ी को 16वां स्थान हासिल है जबकि अरुण और तरुण 55वें वरीय जोड़ीदार हैं.

सुबह के सत्र में खेले गए महिलाओं के एकल मुकाबले में जापान की अई गोतो ने थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरतुक को 21-16, 21-17 से हराकर पहली बाधा आसानी से पार की. पुरुषों के एकल मुकाबले में टूर्नामेंट के चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी सो सासाकीने चीनी ताइपे के जेन हाओ सू को 21-17, 21-8 से मात दी.

इसके अलावा मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव चोपड़ा तथा प्राजक्ता सावंत की जोड़ी, पुरुष युगल में मयंक बहल और मंजुश मोहन की जोड़ी, पुरुष युगल में ही सुमीत रेड्डी और हेमगेंद्र बाबू की जोड़ी, इसी वर्ग में मनु अट्टारी और जिशू सान्याल को जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है.

विदेशी खिलाड़ियों में डेनमार्क की टिने बायून, कोरिया की जी ह्यून सुंग, चीन की जिआयो जिया चेन, जर्मनी की जूलिएन शेंक और महिला वर्ग में टूर्नामेंट की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं.

Advertisement

पुरुष खिलाड़ियों में डेनमार्क के पीटर गेड, जिन्हें इस टूर्नोमंट में दूसरी वरीयता मिली है, थाईलैंज के बूनसाक पोसन्ना, जिन्होंने पांचवें वरीय कोरियाई खिलाड़ी ह्यून इल ली को हराया, डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन विटिंघुस, जिन्होंने टूर्नोमंट के छठे वरीय खिलाड़ी इंडोनेशिया के साइमन सैंतोसो को हराया, दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement