scorecardresearch
 

पायलट रहित विमान ‘रूस्तम’ की सफल परीक्षण उड़ान

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की बेंगलूर स्थित प्रयोगशाला एयरोनाटिकल डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट ने एक मानव रहित विमान ‘रूस्तम 1’ का विकास किया है जिसका होसूर के तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन में सफल परीक्षण किया गया.

Advertisement
X

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की बेंगलूर स्थित प्रयोगशाला एयरोनाटिकल डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट ने एक मानव रहित विमान ‘रूस्तम 1’ का विकास किया है जिसका होसूर के तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन में सफल परीक्षण किया गया.

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विमान ने खराब मौसम में भी उड़ान भरी और करीब 12 मिनट तक हवा में रहने के बाद सफलतापूर्वक जमीन पर उतर आया. इस विमान ने उड़ान के दौरान अपने सभी उद्देश्य पूरे किये.

यह इस विमान की पहली पूर्ण उड़ान थी जो कि थलसेना के यूएवी के अनुभवी पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल वी एस थापा के नेतृत्व में पूरी की गई. उन्होंने इस विमान को पूरी उड़ान के दौरान बिना किसी कठिनाई के नियंत्रित किया.

Advertisement
Advertisement