scorecardresearch
 

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के उपदेश पर ग़ौर करें:नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के उपदेश और काम कोई एक धर्म के मानने वाले के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया और हर इंसान के लिए है, सबको उसनका पालन करना चाहिए.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के उपदेश और काम कोई एक धर्म के मानने वाले के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया और हर इंसान के लिए है, सबको उसनका पालन करना चाहिए.

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सीरतुन-नबी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के संदेश, उपदेश और काम कोई एक धर्म के मानने वाले के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया और हर इंसान के लिए है, सबको उसपर अमल करना चाहिए.

नीतीश ने कहा ‘लेने वाले से देने वाला का हाथ हमेशा उपर होता है और हमलोग क्या करते हैं, वोट मांगते हैं और देने वाला कौन है जनता और मतदाता, आप सब हम सब से उपर हैं.’ उन्होंने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के संदेश से हम यही प्रेरणा हासिल करते हैं कि हम हमेशा अपने को नीचे समझे, यानि सेवा करने वाला.

नीतीश ने कहा, ‘हम यह नहीं समझें कि हम उपर हो गए, शासन करते हैं, राज और सरकार चलाते हैं और पूरे बिहार में हम घूम-घूमकर यही संदेश देते हैं, हम आपकी खिदमत करने के लिए हैं, आपने हमको बहाल किया है, मुख्यमंत्री नहीं आपके मुख्यसेवक हैं.’

Advertisement

इस अवसर पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद की जीवनी के बारे में दिए गए व्यख्यान का हवाला देते हुए नीतीश ने कहा कि पैगम्बर साहब के उपदेश और जीवन और उनकी बातों को और अधिक बल मिला है और अब हमारा विश्वास और भी पक्का हो गया कि हम हमेशा अपने को नीचे और जनता को ऊपर मानते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह का विचार मन में बना रहे ऊपर वाले से हम यही प्रार्थना करेंगे.

Advertisement
Advertisement