scorecardresearch
 

फिर प्रचार के लिए अमेठी-रायबरेली में दिखेंगी प्रियंका

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा सीटों पर पार्टी के प्रचार अभियान के दूसरे चरण में गुरुवार से फिर पहुंच रही हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: प्रियंका गांधी
फाइल फोटो: प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा सीटों पर पार्टी के प्रचार अभियान के दूसरे चरण में गुरुवार से फिर पहुंच रही हैं.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जगदीश पीयूष ने संवाददाताओं को बताया कि प्रियंका गुरुवार को सलोन विधानसभा क्षेत्र में रसूलपुर इलाके से अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेगी और दिन में लगभग 20 सभाएं करेगी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपनी मां सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आने वाली सीटों पर प्रचार के लिए निकलेगी.

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में वह अमेठी और रायबरेली के चार दिवसीय दौरे पर आयी थी.

Advertisement
Advertisement