scorecardresearch
 

चीन की विकास दर 8.5 प्रतिशत होने का अनुमान

एक थिंक टैंक ने अनुमान व्यक्त किया है कि 2012 में चीन की विकास दर 8.5 प्रतिशत हो सकती है. स्टेट काउंसिल्स डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के निदेशक ली वेई ने कहा है कि जटिल स्थितियों के कारण इस वर्ष चीन की अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव रहेगा.

Advertisement
X

एक थिंक टैंक ने अनुमान व्यक्त किया है कि 2012 में चीन की विकास दर 8.5 प्रतिशत हो सकती है. स्टेट काउंसिल्स डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के निदेशक ली वेई ने कहा है कि जटिल स्थितियों के कारण इस वर्ष चीन की अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव रहेगा.

ली ने गुरुवार को कहा कि 2012 में चीन की वार्षिक निर्यात वृद्धि दर 2011 के 20.0 प्रतिशत की बनिस्बत 10 प्रतिशत होने का अनुमान है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अमेरिकी आर्थिक संकट और यूरोपीय ऋण संकट के बादल छाए हुए हैं.

ली ने कहा कि चीन में अचल सम्पत्ति निवेश की दर लगभग 20 प्रतिशत होगी, जोकि एक वर्ष पहले की दर से चार प्रतिशत कम है. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि विनिर्माण एवं रियल एस्टेट क्षेत्रों पर क्रमश: निर्यात में गिरावट और नीतिगत प्रतिबंधों का असर है.

ली ने गुइयांग में एक सम्मेलन में कहा कि मामूली आर्थिक मंदी अत्यधिक मांग के कारण पैदा हुई महंगाई पर नियंत्रण करने और अधिक विलय व अधिग्रहण को प्रोत्साहित करने में मददगार होगी, जिससे चीन के आर्थिक ढाचे के व्यवस्थित होने की रफ्तार तेज होगी.

Advertisement
Advertisement