समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी गृहमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधा है. अन्ना ने कहा है कि अगर अभी जनलोकपाल कानून होता तो गृहमंत्री पी चिदंबरम जेल में होते.
अन्ना ने ये भी कहा कि मुझे जेल में डालने के लिए भी गृहमंत्री पी चिदंबरम ही जिम्मेदार हैं. अन्ना ने कहा कि चिदंबरम को भी अब जेल जाना होगा.
उधर बाल ठाकरे ने फिर अन्ना के पाकिस्तान जाने की बात पर हमला बोला है. सामना में बाल ठाकरे ने लिखा है कि पाकिस्तान आने का न्योता कबूलने से पहले अन्ना को देश की भावना समझनी चाहिए.
बाल ठाकरे ने सामना में लिखा कि आतंकवाद के खात्मे से पहले किसी के लिए भी पाकिस्तान जाने की बात सोचना गलत है. सामना के लेख में अन्ना हजारे पर तंच कसते हुए लिखा गया है 'अन्ना हो अकबर'.