चार्ली चैपलिन के पोते मार्क जैपलिन (60) ने टेरा टिफानी (52) के साथ हिंदू परंपरा के अनुसार शादी कर ली.
विवाह को संपन्न करने वाले पुजारी राजगोपाल आदी ने बताया कि इस जोड़े ने पारंपरिक हिंदू लिबास में हिंदू परंपरा के अनुसार शादी की. आदी ने बताया कि जैपलिन और टिफानी दोनों की ही हिंदू धर्म में समान आस्था है.