scorecardresearch
 

चंडीगढ़ हिट एंड रन मामला: आरोपी को मिली जमानत

पंजाब के मुख्यमंत्री निवास से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेस लगा रही दो लड़कियों ने मंगलवार रात मोटरसाइकिल (पीबी65 एफ 5085) सवार दो भाइयों की जान ले ली. इस मामले में आरोपी लड़की सुखमन बराड़ को सरेंडर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के कुछ घंटे के अंदर ही सुखमन को 50000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया गया.

Advertisement
X

चंडीगढ़ के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में एक अन्य कार से रेस लगाने के दौरान अपनी तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की कथित तौर पर जान लेने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

यह घटना बीती रात सेक्टर तीन स्थित पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के अवास के पास हुई.

पुलिस ने बताया कि दो कारों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ के चलते यह घटना हुई. इस घटना में शामिल एक कार मारूति स्विफ्ट थी, जिसमें कुछ लोग सवार थे जबकि होंडा एकोर्ड को सुखमनी उर्फ अमानत बरार चला रही थी. इसमें उसके कुछ दोस्त भी सवार थे.

अमेरिका में पढ़ाई कर रही अमानत ने बुधवार शाम यहां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसपर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में उसे एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सा जांच कराने के बाद रिहा कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement