scorecardresearch
 

बिहार में रेलगाड़ी में लूटपाट, कई यात्री घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर शुक्रवार की देर रात पिपरांहा हॉल्ट और कांटी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर रेलगाड़ी में सशस्त्र लुटेरों ने जमकर लूटपाट की. लूट का विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कम से कम पांच यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर शुक्रवार की देर रात पिपरांहा हॉल्ट और कांटी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर रेलगाड़ी में सशस्त्र लुटेरों ने जमकर लूटपाट की. लूट का विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कम से कम पांच यात्री घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार 55208 गोरखपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को लुटेरों ने पिपरांहा हॉल्ट और कांटी रेलवे स्टेशन के बीच वैक्यूम कर रोक लिया और करीब एक दर्जन लुटेरों ने जमकर उत्पात मचााया. यात्रियों से मार-पीटकर कर दो दर्जन यात्रियों से हजारों रुपये लूटकर लुटेरे चलते बने. मारपीट के दौरान तीन चार यात्रियों पर छुरे से वार भी किया गया.

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक शिव कुमार झा ने शनिवार को बताया कि घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. लुटेरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement